मिलाद उन नबी के मौके पर हिंदू संगठन ने निकाले मुस्लिम घरों से हरे झंडे, महिलाओं को दी रेप की धमकी

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) मिलाद उन नबी एक ऐसा त्योहार है जो इस्लाम को मानने वाले के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अल अव्वल की शुरुआत हो चुकी है। इस माह की 12 तारीख को  पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक इस साल यानि 2021 को पैगंबर हजरत का जन्मदिन 19 अक्टूबर को पड़ेगा।

इस की तैयारी के लिए मुस्लिम अपने घरों और मोहल्ला, चौक चौराहों को हरे झंडे से साजते है। लेकिन इस बार ऐसा करना कुछ भक्तों का अच्छा नहीं लगा। उन्होंने लोगों के घरों से झंडे निकालकर पैर से रौंदा और नाले में फेंक दिया। यह घटना यूपी के ग्राम वयदहा थाना गोसाईगंज क्षेत्र की है।

जहां कुछ हिंदू संगठनों ने मोहल्ले के मुसलमानों के घरों से झंडों को उखाड़ फेंका। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो हिन्दू संगठन के लोगों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उनका रेप करने की धमकी दी।

इस घटना के बारे में मिल्लत टाइम्स के संवाददाता सद्दाम हुसैन ने गांव के लोगों से बातचीत की। उन्होंने इस बारे में बताया की कुछ लोगों ने हरे झंडे को लगा देखकर बवाल शुरु कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मारपीट की और महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की। जब ग्रामीणों ने इस घटना के बारे में पुलिस से शिकायत की तो, पुलिस  कुछ देर के लिए उन्हें थाने बुलाया। इसके बाद उन लोगों को छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस उन लोगों को बचा रही है। वहीं आरोप लगाया है कि यह सब गांव के प्रधान वीकू सिंह के इशारे पर किया जा रहा है। सच्चाई तो यही है की ऐसे लोगों का काम केवल समाज में नफरत फैलाना और दंगा भड़काना होता है। इसके अलावा इन लोगो को कुछ नहीं आता।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top