मिलादुन्नबी के मौके पर राष्ट्रपति-पीएम समेत कई नेताओं ने दी मुबारकबाद, नबी को बताया दुनिया का बेहतरीन इंसान

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) आज पूरी दुनिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जा रहा है। आज ही के दिन प्यारे आका नबी हज़रत मोहम्मद SAW इस दुनिया में तसरीफ लाए थे और दुख इस बात का है कि आज ही के दिन उनकी वफात हुई थी। हजरत मुहम्मद सल्ल. ने ही इस्लाम धर्म की स्‍थापना की है।

आप हजरत सल्ल. इस्लाम के आखिरी नबी हैं, आपके बाद अब कायामत तक कोई नबी नहीं आने वाला।  वहीं सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दे रहे हैं। ट्विटर पर तो एक दिन पहले से ही ट्रैंड कर रहा है ईद मिलादुन्नबी।

आज के दिन नेता से लेकर राजनेता तक मुसलमानों को मुबारकबाद दे रहे हैं। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा है ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस मौके पर मैं सभी देशवासियों को विशेष रुप से हमारे मुस्लिम भाइयों बहनों को मुबारकबाद देता हूं आइए हम सब पैगंबर मोहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु काम करें।

इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पूरे विश्व में शांति भाईचारा और खुशहाली कायम हो। वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है ,ईद ए मिलाद उन नबी के शुभ अवसर पर समाज में भाईचारा और सुख शांति बनी रहे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है, मिलादुन्नबी के हार्दिक शुभकामनाएं। यही प्रार्थना है कि समाज में प्रेम भाईचारा, करुणा और सौहार्द बढ़े , सभी स्वस्थ एवं खुश रहे। हालांकि यह बात अलग है कि मुख्यमंत्री जी सौहार्द की बात कर रहे हैं ,जिस तरह से अभी कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में मुसलमानों को लिंच किया गया उस पर एक शब्द भी नहीं बोले। खैर यह सब इस देश में मुसलमानों के साथ होता रहता है।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन, ईद मिलादुन्नबी के पाक अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज के भलाई तरक्की और खुशनूदी के लिए है।

विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है मिलाद उन नबी के अवसर पर बहुत-बहुत मुबारकबाद हजरत मोहम्मद साहब का संदेश समाज में भाईचारा  शांति और न्याय की है।

आज जिस तरह से मुसलमानो पर जुल्म हो रहा है सिर्फ़ इस का एक ही कारण है हम अपने रास्ते से भटक गए हैं, हम सब को हमारे नबी हज़रत मोहम्मद SAw के बताएं हुए तरीके को फ़ॉलो करना है , क्या खूब लिखा है अल्लमा इकबाल ने

की मोहम्मद से वफा तो हम तेरे है

ये जहा चीज़ है क्या लोहे व कलम तेरे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top