नरसिंहानंद से जुड़ी हिंदुत्ववादी नेता मधु ने मुस्लिम शख्स को ट्रेन में पीटा, पैर छूने पर किया मजबूर

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) मुसलमानों के साथ लिंचिंग की घटना आम हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हिंदू महिला मुस्लिम शख्स की बेरहमी से पिटाई करती नजर आ रही। इतना ही नहीं वह उसे पैर छूने पर मजबूर भी करती हैं। दरअसल यह महिला कोई और नहीं बल्कि हिंदुत्ववादी नेता मधु शर्मा है। जो भाजपा और नरसिंहानंद से जुड़ीं हुई है।

उसने मुस्लिम शख्स पर आरोप लगाया है कि ट्रेन के कोच में चढ़ते वक्त व्यक्ति ने उसे धक्का दिया था। वीडियो मे आप देख सकते है कि मधु शर्मा मुस्लिम व्यक्ति का बाल पकड़ कर खींच रही हैं और उन्हें थप्पड़ मार रही हैं। उन्होंने जान लेने की धमकी देते हुए कहा, ‘मैं तुम्हें मार डालूंगी। पैर छुओ मेरा।

करीब 41 सेकंड के इस वीडियो में शर्मा ने मुस्लिम व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारा और वीडियो बनाते वक्त उन्हें टोपी पहनने के लिए मजबूर किया। मुस्लिम व्यक्ति द्वारा बस इतना ही सुना जा सकता है, ‘मैंने तो देखा भी नहीं।

इस वीडियो को मधु शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर बीते सोमवार को डाला था, जिसे दक्षिणपंथी और हिंदुत्ववादी समूहों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। फेसबुक ने इस वीडियो को ‘संवेदनशील सामग्री’ की श्रेणी में डाला है, लेकिन अभी इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

शर्मा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘परिजनों, आप सबकी ‘मां मधुरा’ एक जिहादी सपोले को यात्रा के दौरान जम कर कूटते हुए, क्योंकि वो गैलेरी से निकलते हुए मां मधुरा के कंधे को ठेस लगाते हुए निकल गया था। बस, फिर क्या था! भुगतना तो था ही उसे।

मधु शर्मा घोर दक्षिणपंथी और कट्टर हिंदुत्ववादी नेता यति नरसिंहानंद की अनुयायी हैं, जिन्होंने भारत के मुसलमानों को हिंदुओं का ‘जिहादी दुश्मन करार दिया है। नरसिंहानंद और उनके तथाकथित शिष्यों को आए दिन मुस्लिमों के खिलाफ नियमित तौर पर हिंसक और भड़काऊ भाषण देते हुए देखा जा सकता है।

मधु शर्मा कई भाजपा नेताओं जैसे कपिल शर्मा, अश्विनी महाजन और करणी सेना के नेता सूरज पाल अमु के साथ भी देखी गई हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इन्हें ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं। शर्मा के इस वीडियो को संदीप वशिष्ठ द्वारा भी साझा किया गया है, जो कि एक अन्य दक्षिणपंथी संगठन रुद्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक हैं।

उन्होंने लिखा, ‘आज वीरांगना मधु शर्मा (राष्ट्रीय धर्म प्रभारी रुद्रसेना) बहन का वीडियो देखकर मन खुश हो गया। बहुत सुंदर बहन जी, आपके इस साहसिक कार्य के लिए रुद्रसेना परिवार आपकी प्रशंसा करता है और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना सभी रुद्रसैनिक करते है। मधु शर्मा पिछले महीने सात सितंबर को रुद्र सेना में शामिल हुई थीं। जब वशिष्ठ से शर्मा से बात करने के लिए उनका नंबर मांगा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम बहनों का नंबर नहीं देते। मालूम हो कि नरसिंहानंद और उनके समर्थकों द्वारा आए दिन मुस्लिमों पर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं।

इस साल मार्च महीने में गाजियाबाद का डासना मंदिर उस समय विवादों में आया था, जब मंदिर में पानी पीने गए 14 साल के एक मुस्लिम लड़के की वहां काम करने वाले शृंगी नंदन यादव नाम एक शख्स ने क्रूरता से पिटाई की थी। इस शख्स को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में नरसिंहानंद ने आरोपी का समर्थन किया था।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top