पंजाब: कैदी का जेल अधीक्षक पर आरोप, पिटाई के बाद पीठ पर लिखा आतंकी

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) पंजाब के बरनाला में जेल अधीक्षक पर एक कैदी की पिटाई करने और उसकी पीठ पर आतंकवादी लिखने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। 28 साल के कैदी करमजीत सिंह ने मानसा जिले की अदालत में NDPS कानून के तहत दर्ज मामले की सुनवाई के दौरान यह आरोप लगाया।

सुनवाई के दौरान कैदी ने कहा कि जेल अधीक्षक उस पर अत्याचार करते हैं। सिंह ने कहा कि कैदियों की स्थिति दयनीय है। जब भी उसने दुर्व्यवहार के मुद्दे को उठाने की कोशिश की, तो जेल अधीक्षक उसे पीटते थे। लेकिन जेल के अधीक्षक बलबीर सिंह  ने उनपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया है और करमजीत सिंह पर मनगढ़ंत कहानियों गढ़ने का आरोप लगाया।

इस मामले में उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि कैदी ने मानसा की एक अदालत में सुनवाई के दौरान इस बारे में शिकायत की, जिसके बाद रंधावा ने घटना का संज्ञान लिया।

इस बीच, अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर कहा, ‘सिखों को आतंकवादी के रूप में चित्रित करने के लिए कांग्रेस सरकार की दुर्भावनापूर्ण मंशा! पंजाब पुलिस ने विचाराधीन सिख कैदी को पीटा और उसकी पीठ पर ‘अत्तवादी’ (आतंकवादी) शब्द लिखा है. हम जेल अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने और मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top