प्रतिबंध के बावजूद दीवाली में खूब फूटे पटाखे ,दीवाली ने दिल्ली NCR का दम घुटाया,सांस लेना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली : देश भर में कल धूमधाम से दिवाली मनाई गई और राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद भी आतिशबाजी की गई. गौरतलब है कि सरकार ने पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा दी थी. हालांकि, प्रदूषण को नियंत्रित करने के सभी उपाय नाकाफी साबित हुए। दीवाली के अगले दिन यानी शुक्रवार सुबह राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ स्थिति में पहुंच गई. आसमान पर धुंध की मोटी चादर छाई नजर आई.
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के जनपथ इलाके में हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है. जनपथ का वायु गुणवत्ता इंडेक्स की सतह शुक्रवार को 655.07 रहा। आसमान में घने कोहरे के कारण कई लोगों ने आंखों में पानी आने और गले में खारिश की शिकायत की। नोएडा और गाजियाबाद में भी यही स्थिति है। यहां भी प्रदूषण की वजह से वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है।

दिल्ली सरकार के पटाखों पर रोक के बावजूद कई जगहों पर लोग दिवाली पर सड़कों पर पटाखे फोड़ते दिखे, जिससे हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है. वहीं, पराली जलाने से दिल्ली का प्रदूषण 25 फीसदी तक बढ़ गया है.केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ के अनुसार, रविवार शाम (7 नवंबर) तक हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा. हालांकि, वायु गुणवत्ता की स्थिति गंभीर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top