दिल्ली: दिवाली के दिन बजरंग दल के कार्यकर्ता ने मुस्लिम दुकानदार को दी धमकी…

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) मुसलमानों के साथ आए दिन लिंचिंग की घटना बढ़ रही है। यूपी में तो एक रिपोर्ट के मुताबिक 2016 के बाद से मुसलमानों के साथ लिंचिंग की घटना तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर दिवाली के दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें एक दुकान वालों को बजरंग दल से जुड़ा एक शख्स धमकाता नजर आ रहे हैं। यह घटना दिल्ली के संत नगर की है। एक मुस्लिम दुकानदार दिवाली पर अपनी बिरयानी की दुकान खोले बैठा था। उसकी दुकान पर कुछ बजरंग दल के लोग जाकर धमकने लगते है, उसे कहते है की यह तुम्हारा इलाका नहीं, तुम जामा मस्जिद में जाकर अपनी बिरायानी बेचो। वह शख्स दुकान वाले के साथ गली गलोच करता है, उसकी दुकान को आग लगने की धमकी देता है। साथ ही बोलता यह दुकान बंद कर इससे हम हिंदूओं का इमान खराब हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वीडियो में आरोपी अपना परिचय नरेश कुमार सूर्यवंशी बताता है, जो दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल का सदस्य है। पुलिस ने कहा कि उसे दुकान के कर्मचारियों को यह कहते हुए सुना जाता है कि संत नगर एक हिंदू क्षेत्र है और उन्हें किसी भी त्योहार पर दुकान खोलने की धमकी देता है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो का संज्ञान लेने और तथ्यों की पुष्टि करने के बाद बुराड़ी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295A (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।

https://twitter.com/HindutvaWatchIn/status/1456662714571444229

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top