Umar Gatuam

यूपी ATS ने मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला गौतम को भी धर्मांतरण मामले में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) यूपी के नोएडा में धर्मांतरण कराने के आरोप में यूपी एटीएस ने मोहम्मद उमर गौतम के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ATS ने अब्दुल्ला को गैरकानूनी धर्म परिवर्तन के आरोप में नोएडा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले यूपी ATS ने मौलना कलीम सिद्दीकी को धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किया था।

यूपी ATS ने आरोप लगया है कि अब्दुल्ला ही धर्मांतरण करने वालों को फंडिंग कर रहा था। बीते 21 जून को यूपी ATS ने अवैध धर्मांतरण मामले में दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया था, इनसे पूछताछ में पर बड़े खुलासे हुए थे।

बता दें अब्दुल्ला गौतम जामिया नगर बाटला हाउस के रहने वाले है। अवैध धर्मांतरण के मामले में अब तक देश भर से 16 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जिनमें मौलाना उमर गौतम, मौलाना कलीम सिद्दीकी भी शामिल हैं।

दरअसल धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किए गए मौलाना उमर गौतम का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस का आरोप है की धर्मांतरण के लिए देश भर में 60 से अधिक केंद्र चलाए जा रहे हैं, जिनके यूपी, दिल्ली, हरियाणा में नेटवर्क मौजूद हैं। राजस्थान और महाराष्ट्र में भी इस रैकेट का जाल है। साइलेंट जेहाद के नाम से धर्मांतरण होता है। यूपी एटीएस को मौलाना उमर की गिरफ्तारी के बाद से ही अब्दुल्ला की तलाश कर रही थी।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top