मध्य प्रदेश: पुलिस की लाठी से एक साल के बच्चे की मौत, ग्रामीणों का आरोप- पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नई दिल्ली : भोपल के शिवपुरी में ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक साल के बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद देर रात दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हो गया है। विवाद के बाद सड़क पर बैठ कर प्रशासन के अधिकारियों और समाज के पंचों की पंचायत शुरू हुई।

यह पंचायत आधी रात तक चलती रही, करीब 9 घंटे तक चली पंचायत के बाद प्रशासन ने आधी रात को परिजन के आरोप के आधार पर SI अजय मिश्रा और जगदीश रावत के साथ ग्रामीण मलखान को मासूम की हत्या का आरोपी मानते हुए केस दर्ज कर लिया।

बता दें मंगलवार को पुलिया के पाइप का मुंह किसान के खेत और मकान की तरफ खोलने की बात पर जमकर हंगामा हुआ था। प्रदर्शन के दौरान चक्काजाम, लाठीचार्ज, पथराव की घटना के बाद 1 साल के बच्चे की मौत की बात सामने आई थी। वहां के लोगों का कहना है कि बच्चे की मौत पुलिस के लाठी मारने से हुई है। इस मामले में पीड़ित 33 साल के अशोक जाटव निवासी रामनगर गधाई गांव की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया, ‘मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नायब तहसीलदार नरवर ने हमें बुलाया था, क्योंकि मेरे खेत में अवैध पुलिया निर्माण का काम चल रहा था।

मेरे पक्ष रखने के बाद तहसीलदार ने करीब 15 पुलिस वालों को बुलाया, जिन्होंने हमारे परिवार, औरतों के साथ मारपीट की।’ अजय मिश्रा SI ने लाठी मेरी पत्नी वंदना को मार दी, मेरी पत्नी की गोद में मेरा बच्चा शिवा जाटव था, उसके सिर में लाठी लगी, जिससे उसकी माैत हाे गई। SI जगदीश रावत ने भी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की। इन सब के साथ मलखान निवासी गधाई भी था, उसने भी मारपीट को अंजाम दिया है। नायब तहसीलदार नरवर रुचि अग्रवाल की मौजूदगी में इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top