कंगना का बयान-1947 में मिली आज़ादी भीख थी, असली आज़ादी 2014 में मिली, लोगों ने किया ट्रोल

नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आजकल बीजेपी के ज्यादा गुणगान करने लगी है। उन्हें अब एक बयान दिया है जो हैरान करने वाला है। उनका कहना है कि भारत को ‘असली आजादी’ 2014 में मिली, जब  मोदी सरकार सत्ता में आई, वहीं 1947 में देश को जो स्वतंत्रता मिली थी वह ‘भीख’ में मिली थी।

कंगना इससे पहले भी विवादास्पद बयान देती रहीं है। अब उन्होंने अपने नये बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान से साफ लग रहा है वह भी मोदी की अंधभक्त है। क्योंकि इतिहास के हिसाब से हमे आजादी 1947 में ही मिल गई थी।

लेकिन शायद हो सकता है कंगना को आजादी मोदी जी के आने के बाद मिली हो। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी समेत कई नेताओं, सोशल मीडिया यूजर्स और अन्य लोगों ने बुधवार शाम को एक कार्यक्रम में दिये गये अभिनेत्री के बयान पर कड़ी आलोचना की है।

वरुण ने ट्विट करते हुए लिखा- कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?।

वहीं मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर शम्स तबरेज कासमी ने ट्विट करके लिखा अगर किसी मुस्लमान की तरफ से ऐसा कहा जाता तो फौरन देशद्रोह और देश के अपमान का केस दर्ज हो जाता लेकिन कंगना रनौत ने कहा है इसलिए इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई तो दूर कोई निंदा भी नहीं कर रहा है।

कंगना के इस बयान पर कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने कहा, ‘यह बयान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। कंगना, तुम पर शर्म आती है। एक और पार्टी नेता सलमान सोज ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि जब रनौत ने कहा कि भारत की वास्तविक आजादी 2014 में मिली, 1947 में नहीं तो कुछ लोगों ने तालियां बजाईं।

कांग्रेस जुड़े यास्मीन किदवई ने कहा, ‘आज मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती है। उन्होंने भारत की आजादी के लिए पूरी जिंदगी दे दी। वह स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री भी थे। आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस है। आज के ही दिन वॉट्सऐप से शिक्षित जोकर कंगना रनौत से यह सुनना था।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top