यूपी पुलिस ने गौकशी के आरोप में सात लोगों के पैरों में एक ही जगह पर चलाई गोली…

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) यूपी पुलिस की मनमानी बढ़ती जा रही है। पुलिस ने 7 मुस्लिम लड़को के ऊपर गौकशी का आरोप लगाकर पहले उन्हें गिरफ्तार किया। उसके बाद एनकाउंटर्स करके सातों पर एक ही जगह पर पैर में घुटने के नीचे गोली मारी। इस एनकाउंटर को पुलिस ने सेल्फ डिफेंस का हवाला दिया। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही यूपी पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रही है। लोग इस फोटो पर सवाल उठे रहे है। वहीं पुलिस पर सवाल यह खड़ा होता है कि जिस तरीके से पुलिस ने गोली मारी है क्या यह पकड़कर गोली नही मारी गई?।  लो इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक गोदाम में सातों को पशु काटते पकड़ा गया। जिसके बाद उन्होंने हम पर हमला किया इसलिए सेल्फ डिफेंस में आकर यह एनकाउंटर किया गया।

इस मुठभेड़ में मुस्तकीम पुत्र हनीफ निवासी इकराम नगर मुस्तफाबाद लोनी गाजियाबाद, सलमान पुत्र शौकीन निवासी मुस्तफाबाद पचेड़ा जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी लक्ष्मी गार्डन इंदापुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद, मोनू पुत्र पप्पू निवासी नईपुरा इंद्रपुरी लोनी बॉर्डर गाजियाबाद, इंतजार पुत्र यूनुस निवासी अशोक विहार 30 फुटा रोड कस्बा व थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद

नाजिम निवासी b, 334 गली नंबर 2 मजदूर जनता कॉलोनी थाना वेलकम ,दिल्ली, आसिफ पुत्र यूनुस निवासी बाबू होटल के पास वाली गली नंबर 3 मोहल्ला अशोक विहार लोनी गाजियाबाद और बोलर पुत्र इस्लाम निवासी 352 प्रेम नगर डबल टंकी के पास कस्बा व थाना लोनी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top