यूपी के पीलीभीत में गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या, पिता बोले- पुलिस जबरन शव ले गई

नई दिल्ली :(रुखसार अहमद) यूपी के पीलीभीत जिले से गैंगरेप की घटना सामने आई है। वैसे तो गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली के दौरान यह दावा किया था कि यूपी में महिला सबसे ज्यादा सुरक्षित है।

रात के 12 बजे भी गहने पहनकर निकल सकती है। लेकिन यूपी से आए दिन कोई न कोई रेप की घटना सामने आती रहती है। ताजा मामला पीलीभीत के बरखेड़ा थानाक्षेत्र का है। जहां एक 16 साल की नाबालिग से रेप की घटना को अंजाम देकर नग्न अवस्था में फेंक दिया गया। इस मामले में मृतक के परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

बता दें कक्षा 12वीं की 16 साल की छात्रा शनिवार सुबह पौने सात बजे घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन वह कोचिंग नहीं पहुंची और न ही कोचिंग के बाद स्कूल पहुंची। जब शाम साढ़े पांच बजे तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई।

परिवार वालों ने पहले सहेलियों और शिक्षकों से पूछा, लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चल सका तो रात 9 बजे पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने गांव के ही युवक के सचिन के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद गांव में फिर से तलाश की गई।

रात करीब 11 बजे गांव के बाहर नहर के किनारे गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में छात्रा का शव मिला। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। उसके शरीर पर और मुंह में भी चोटें थीं। पिता की ओर से अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नामजद सचिन समेत कई युवकों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top