किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी को घेरा, पीएम को लिखा पत्र, रखी ये मांगें

नई दिल्ली, बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों के मुद्दे को लेकर एक बार फिर अपनी पार्टी को घेरा। तीनों कृषि कानूनों की वापस के ऐलान के बाद उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

वरुण गांधी ने पत्र में मांग की है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग और अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए। साथ ही वरुण गांधी ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ‘’मेरा विनम्र निवेदन है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग और अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए, जिससे किसान भाई आंदोलन समाप्त कर ससम्मान घर लौट जाएं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नाम इस विषय में मेरा पत्र।

वरूण गांधी ने अपने पत्र में लिखा है, ‘तीन कृषि कानूनों को लेकर पिछले एक साल से किसानों का एक विशाल आंदोलन देशभर में चल रहा है। आपने बड़ा दिल दिखाते हुए इन कानूनों को निरस्त करने की जो घोषणा की है उसके लिए मैं आपको साधुवाद देता हूं।

पिछले एक साल में धरना देते हुए इस आंदोलन में सात सौ से ज्यादा किसान भाइयों की शहादत भी हो चुकी है। मेरा मानना है कि यह निर्णय यदि पहले ही ले लिया जाता तो इतनी बड़ी जनहानि नहीं होती।

आंदोलन में शहीद हुए किसान भाइयों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा भी दिया जाए। इस आंदोलन के दौरान किसान भाइयों पर जितनी भी एफआईआर दर्ज की गई हैं उन्हें भी तत्कार निरस्त किया जाना चाहिए।”

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top