मुनव्वर फारूकी के बाद कुणाल कामरा के बेंगलुरू में होने वाले शो रद्द

नई दिल्ली, मुनव्वर फारूकी के बाद अब स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बेंगलुरू में होने वाले शो रद्द किए गए। सोशल मीडिया पर कामरा ने कटाक्ष करते हुए लिखा ‘ हैलो बैंगलोर के लोगों, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बेंगलुरू में आने वाले 20 दिनों में मेरे जो शोज होने वाले थे उन्हें रद्द कर दिया गया है।

सोशल माडिया पर कामरा ने आगे लिखा ” शो दो कारणों से रद्द कर दिए गए हैं. पहला कि हमें वेन्यू पर 45 से अधिक लोगों को बैठाने की अनुमति नहीं मिली और दूसरा धमकियों की वजह से.मेरा शो होने पर वेन्यू को बंद करवा देने की धमकी ने भी काम खराब किया। मुझे लगता है यह भी कोविड प्रोटोकॉल और नई गाइडलाइंस का हिस्सा है। मुझे लगता है मुझे वायरस के वेरिएंट की तरह देखा जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि “जो लोग ट्विटर पर सोच रहे हैं कि कामरा कैसे परफॉर्म कर सकता है ,जबकि फारूकी को कॉमेडी छोड़नी पड़ी। हम इस तथ्य से सांत्वना पा सकते हैं कि शासक वर्ग कम से कम समानता के साथ उत्पीड़न करने की कोशिश कर रहा है। शायद यदि हम समान उत्पीड़न की राह पर चलते रहे, तो हम जलवायु परिवर्तन के बाद के युग में समान आजादी पर पहुंच जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top