मध्‍यप्रदेश के ‘सेंट जोसेफ स्कूल’ पर भगवा संगठन के लोगों ने की पत्‍थरबाजी

नई दिल्ली:(रुखसार अहमद)  मध्य प्रदेश के विदिशा में सेंट जोसेफ स्कूल में धार्मांतरण के मुद्दे पर हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हमला किया।

संगठन से जुड़े लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की और जमकर पत्थरबाजी की। इस घटना में शिक्षक और छात्र बाल बाल बचे। हिंदुत्ववादियो ने स्कूल पर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया।

गुस्साए लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। बता दें कि सेंट जोसेफ स्कूल प्रबंधन इस तरह के मामलों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहा है।

प्रबंधन के स्कूलों में राष्ट्रगीत को लेकर विवाद भी सामने आया था। ताजा मामले में विदिशा के सेंट जोसेफ स्कूल में 8 बच्चों के धर्मांतरण का मामला सामने आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गंजबासौदा शहर के स्थानीय चर्च और भारत माता कॉन्वेंट स्कूल और सेंट जोसेफ स्कूल में पुलिस तैनात कर दी है।

एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि जो भी कार्रवाई होगी वह वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक मिशनरी स्कूल में बच्चों के धर्मांतरण कराने की चर्चा हो रही थी। गंजबासौदा में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल का नाम सोशल मीडिया पर धर्मांतरण को लेकर चर्चाओं में था। सोशल मीडिया पर एक फोटो भी पोस्ट की गई थी जिसमें बच्चों के ऊपर जल छिड़क कर उनका धर्मांतरण करने की बात कही जा रही थी।

घटना के बाद गंजबासौदा के अन्य मिशनरी स्कूल एवं चर्च की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। घटना के बाद स्कूल प्रबंधक ने पुलिस एवं प्रशासन पर आरोप लगाया है कि स्कूल के घेराव की पूर्व सूचना के बाद भी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध नहीं किये गए। वहीं जिस समय पथराव किया जा रहा था उस समय सेंट जोसेफ स्कूल के अंदर 12वीं क्लास के बच्चों के एग्जाम चल रहे थे। करीब 14 बच्चे जो एग्जाम दे रहे थे। वह स्कूल के अंदर ही थे। तोड़फोड़ के समय बच्चे डर गए।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top