फेसबुक ने बिना किसी सूचना के मिल्लत टाइम्स के पेज को डिलीट किया,1 मिलियन से ज़्यादा थे फॉलोवर्स

नई दिल्ली : (असरार अहमद ) फेसबुक ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज सोमवार 13 दिसंबर 2021 को शाम 7:30 अपने यहाँ से डिलीट कर दिया है जिसकी जानकारी मिल्लत टाइम्स के ट्वीटर हैंडल से दी गई। “फेसबुक ने Millat Times का पेज अपने यहां से डिलीट कर दिया है। पेज पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स थे और इसके करोड़ों दर्शक थे जिसको कंपनी ने बगै़र किसी नोटिफिकेशन के अपने यहां से डिलीट कर दिया है। आईटी एक्सपर्ट के मुताबिक पेज के ख़िलाफ़ रिपोर्ट किया गया जिसकी वजह से ऐसा हुआ है।Facebook से हमारी डिमांड है कि इस पेज को रिस्टोर किया जाए क्योंकि यहां हक़ीक़त और सच्चाई पर आधारित वीडियोज और न्यूज़ पोस्ट की जातीं थीं। ”

गौरतलब है कि मिल्लत टाइम्स के मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स और करोड़ों में इसके दर्शक थे। मिल्लत टाइम्स एक ऑनलाइन न्यूज़ चैनल है इसका मानना है कि कभी भी किसी प्रकार से फेसबुक के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।

मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर शम्स तबरेज़ क़ासमी ने भी ट्वीट किया ” फेसबुक ने मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज अपने यहाँ से बगैर किसी सूचना के डिलीट कर दिया है। उन्होंने ने कहा कि मिल्लत टाइम्स के मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोवर्स थे और करोड़ों में इसके दर्शक थे। उन्होंने मेटा इंडिया से अपील भी की वह दोबारा मिल्लत टाइम्स के पेज को बहाल करे। ”

फेसबुक पेज पर सबसे अंतिम पोस्ट डिबेट “देश के साथ ” का पोस्टर शेयर किया गया था इस डिबेट का विषय था “मुसलमानों के नमाज़ पढ़ने पर पाबंदी,दुसरे धर्म के लोगों को परमीशन। लोकतांत्रिक भारत में यह दो कानून क्यों ? ”

इसके बाद से पेज नहीं दिख रहा है।
आपको बता दें कि मिल्लत टाइम्स कि शुरुआत 2016 में हुई थी अभी मिल्लत टाइम्स चार भाषाओं (उर्दू ,हिंदी ,इंग्लिश ,बांग्ला ) में अपने यहाँ ख़बर प्रकाशित करता है। सबकी वेबसाइट ,यूट्यूब ,फेसबुक पेज ,ट्विटर हैंडल है। मिल्लत टाइम्स के एक यूट्यूब चैनल पर 9 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं ,मिल्लत टाइम का मोबाइल ऍप भी है। मिल्लत टाइम्स उन ख़बरों को दिखाता है जिसको मेन स्ट्रीम मीडिया महत्त्व नहीं देता।
लेकिन सोमवार शाम फेसबुक ने यह कार्रवाई करके सबको चौंका दिया है ,कई लोग सोशल मीडिया के अलग प्लेटफॉर्म पर फेसबुक और मेटा इंडिया से अपील कर रहे हैं कि मिल्लत टाइम्स के पेज को फिर से बहाल किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top