मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज फेसबुक ने किया डिलीट, सोशल मीडिया पर उठी RestoreMillatTimePage की मांग

नई दिल्ली, #RestoreMillatTimePage फेसबुक ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज सोमवार 13 दिसंबर 2021 को शाम 7:30 अपने यहाँ से डिलीट कर दिया था। जिसकी जानकारी मिल्लत टाइम्स के ट्वीटर हैंडल से दी गई। “फेसबुक ने Millat Times का पेज अपने यहां से डिलीट कर दिया है।

पेज पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स थे और इसके करोड़ों दर्शक थे जिसको कंपनी ने बगै़र किसी नोटिफिकेशन के अपने यहां से डिलीट कर दिया है। वहीं आज मिल्लत टाइम्स के ट्विटर हैंडल पर ट्रेंड चलाया गया #RestoreMillatTimePage। लोगों ने मिल्लत टाइम्स के लिए आवाज उठाई है। अब तक मिल्लत टाइम्स के सपोर्ट में 10 हाजर से ज्यादा लोगों ने ट्विट किया।

 

https://twitter.com/AdilShahnawazK/status/1471117725145600002

वहीं फेसबूक ने पेज को इस टाइटल और पोस्टर को शेयर करने के बाद ही @Millat_Times का पेस्ट Delete कर दिया था। कोई बताए कि इसमें ऐसा कौन सा लफ्ज़ फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइंस के ख़िलाफ़ है। दरअसल मुसलमानों की आवाज़ उठाने की वजह से फेसबुक पर दबाव बनाकर यह किया गया है।

https://hindimt.splitmoonstudios.com/archives/16822?fbclid=IwAR2rYef3HjYCw-y3_Xx8P2fORnauVt8IK7bXOMyGPwPGEL3Jil9FAr55zXI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top