राजेवाल ने मरहूम शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की

मेराज़ आलम : लुधियाना, 18 दिसंबर लुधियाना जामा मस्जिद पहुंचे किसान नेता सरदार बलबीर सिंह राजेवाल ने सबसे पहले मरहूम पूर्व शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की कब्र पर हाजिर होकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी परिवार के वारिस मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने किसान आंदोलन में जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मरहूम शाही इमाम जी ने केंद्र सरकार के जबर की परवाह ना करते हुए किसान आंदोलन का साथ दिया था उनका अचानक देहांत सिर्फ पंजाब के मुस्लिमों के लिए ही नहीं हम सब के लिए दुख की बात है। राजेवाल ने कहा कि आज यहां जामा मस्जिद में आकर महसूस हो रहा है कि शाही इमाम जी के परिवार के साथ सभी का प्यार और साथ पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top