काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य निर्माण के लिए ढकी मस्जिद, मुस्लिम युवक ने रोते हुए कहा-किसी के अधिकारों को दबा दिया गया

नई दिल्ली,(रुखसार अहमद) पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। ऐसे में मंदिर को विशाल बनाने के लिए मस्जिद को ढक दिया गया।

सरकार के इस काम से मुस्लिम समाज को बहुत दुख पहुंचा हैं। इससे सरकार की मंशा का पता चलता है, साथ ही वह विकास सिर्फ एक तरफा दिखाना चाहती है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायर हो रहा है। जिसमें जिसमें एक शख्स मस्जिद के ढकने से भावुक होकर रोता नजर आ रहा है।

जिस शख्स की वीडियो वायरल हो रही है उसका नाम नौशाद आलम बताया जा रहा है। नौशाद ने उस मस्जिद में नामाज अदा की जिससे सरकार ने मंदिर बनाने के लिए ढक दिया। नोशाद ने कहा “मैं कोलकाता से आया हूं, विजिटर हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर को पूरा विशाल बनाया गया है और मस्जिद को ढक दिया गया, यह क्या है, मैं इस दर्द को महसूस कर रहा हूं। यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है।

हिंदुस्तान है यह, लोकतंत्र में सबका हक बराबर है। एक चीज को ढककर दूसरे को विशाल कर दीजिए। यह ठीक नहीं है। नौशाद ने अपनी बात कहते-कहते रोने लगा। उसने रोते हुए कहा, “विकास की बात छोड़िए, यहां लोगों के अधिकारों को दबा दिया गया है।” शख्स ने कहा, “मैं यहां पहली बार आया हूं, यहां पहली बार नमाज अदा किया है। इसे देखकर जो दुख हुआ है, मैंने अपनी 40 साल की जिंदगी में ऐसा दुख कभी नहीं उठाया।” बता दें कि यह वीडियो काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दौरान का बताया जा रहा है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top