दिल्ली विश्वविद्यालय के इन 5 कॉलेजों ने उर्दू कोर्स को हटाया

नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय ने उर्दू पढ़ने वालों के लिए पांच कॉलेजों ने अपने दरवाज़े बंद कर दिए हैं। इस खबर से ऐसा लग रहा है सबको शिक्षा का वादा सिर्फ़ वादा ही है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज, हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाऊस कॉलेज, खालसा कॉलेज एवं अंबेडकर कॉलेज में कभी उर्दू की पढ़ाई होती थीं जिसको इन कॉलेज ने बंद कर दिया हैं। इन पांच कॉलेजों में अब उर्दू का नामो निशान भी नहीं हैं। इन कॉलेजों में अब उर्दू के कोर्स में दाखिले भी नहीं होते हैं।

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुई दिल्ली विश्वविद्यालय की अकेडमिक काउंसिल और एक्जीक्यूटिव काउंसिल में भी इस मुद्दे को उठाया गया था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद ने दिल्ली विश्वविद्यालय से जवाब मांगा हैं।

आतिफ रशीद ने आयोग के अधिनियम 1992 के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एवं पांचों कॉलेजों के प्रिंसिपल को नोटिस ज़ारी करके 30 दिन के अंदर कमेटी गठित कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया हैं।

congress

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top