सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और जी एंटरटेनमेंट के विलय को मंजूरी

नई दिल्ली, देश के पहले देसी सैटेलाइट चैनल नेटवर्क जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने आपसी विलय के अंतिम करार पर बुधवार को हस्ताक्षर कर दिए। दोनों कंपनियों के सारे चैनल और डिजिटल नेटवर्क विलय के अमली जामा पहनने के साथ ही अब मिलकर काम करेंगे।

इस दौरान इन कंपनियों की मनोरंजन सामग्री बनाने के सारे फैसले अब एक ही छत के नीचे होंगे। भारतीय मनोरंजन जगत के इस ऐतिसाहिक विलय के बाद दोनों कंपनियां अपनी डिजिटल पहुंच के मौजूदा प्लेटफॉर्म सोनी लिव और जी5 का भी विलय करेंगी और विलय के बाद का मुख्य लक्ष्य देश में मनोरंजन सामग्री की डिजिटल पहुंच बढ़ाने पर भी रहेगा।

जी के सीईओ पुनीत गोयनका ने हाल ही में इसी सिलसिले में अमेरिका जाकर सोनी के आला अफसरों से मुलाकात की थी। इस विलय के पूरा होने के बाद बनने वाली संयुक्त कंपनी को भारतीय शेयर बाजार में सार्वजनिक कंपनी के रूप में सूचीबद्ध किए जाने पर भी काम शुरू हो चुका है। हालांकि, इसके पूरा होने से पहले तमाम शर्तों, शेयरधारकों की अनुमति, तीसरे पक्ष की स्वीकृति और नियामक संस्थाओं के फैसलों को इन दोनों कंपनियों को मानना होगा।

दोनों कंपनियों की तरफ से बुधवार को कहा गया कि इस अंतिम करार के मुताबिक सोनी पिक्चर्स के पास विलय के समय डेढ़ अरब डॉलर यानी करीब 112.50 अरब रुपये की नकदी होगी जो सोनी के शेयरधारकों और जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के संस्थापक प्रवर्तकों द्वारा जुटाई जाएगी। इस रकम का इस्तेमाल संयुक्त कंपनी सारे प्लेटफॉर्म पर बेहतर और धारदार मनोरंजन सामग्री बनाने में, डिजिटल माहौल में अपनी पहुंच बढ़ाने में और तरक्की की दूसरी संभावनाओं को तलाशने के साथ-साथ तेजी से बढ़ रहे खेलों के मीडिया अधिकार खरीदने में करेगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top