‘SulliDeals’ के बाद अब ‘Bulli Bai’ के जरिए बनाया जा रहा है मुस्लिम महिलाओं को निशाना

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) सोशल मीडिया पर एक एप के जरिए एक बार फिर मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया गया। पहले मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करने वाले सुल्ली डील्स एप्प के जरिये आपत्तिजनक तस्वीरों की बोली लगाईं जा रही थी। इस हरकत को सुल्ली डील(Sulli Deals App) के जरिए अंजाम दिया जा रहा था।

इस App के ज़रिए मुसलमान महिला पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, कलाकारों और शोधार्थियोंऔर पकिस्तान की लड़कियों को निशाना बनाया गया था। उनकी तस्वीरें खुलेआम नीलाम की गईं थीं। जब इस मामले में लोगों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई, तो दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसकी साइबर सेल ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी।

हालांकि, इस एप्प को बाद में हटा लिया गया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया था। वहीं एक बार ऐसे ही एप ने मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इस बार बुल्ली बाई हैशटैग (#Bullibai) के जरिये मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया गया।

बुल्ली बाई हैजटैग के जरिए कुछ लोगों द्वारा महिलाओं (खासकर मुस्लिम महिलाओं) के तस्वीरों के साथ अपमानजनक बातें लिखी जा रही है। द वायर की पत्रकार इस्मत आरा की तस्वीर को शेयर करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की गई है। अब मांग हो रही है सुल्ली डील्स की जगह पर आये बुल्ली बाई के पीछे जो भी लोग हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। बता दें कि द वायर की पत्रकार इस्मत आरा ने बुल्ली बाई को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि एक मुस्लिम महिला के रूप में आपको अपने नए साल की शुरुआत इस डर और घृणा के साथ करनी पड़ रही है।

बेशक यह बिना कहे पता चला जाता है कि #sullideals के इस नए भाग में मुझे निशाना बनाया गया और मैं इसमें अकेली नहीं हूँ। आज सुबह एक मित्र द्वारा भेजा गया स्क्रीनशॉट। इस्मत आरा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैंने बार-बार माननीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से #sullideals के माध्यम से महिलाओं के इस तरह के बड़े पैमाने पर महिलाओं को नीचे दिखाने और धर्म के आधार पर टारगेट करने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।

यह शर्म की बात है कि इसकी लगातार अनदेखी की जा रही है। इसके बाद इस्मत आरा ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के पीछे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में मेरे द्वारा एक शिकायत दर्ज करवाई गई है।

अब #BulliBai के जरिए मुस्लिम महिलाओं को निशाना बना रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह से कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top