दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने किया वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान

नई दिल्ली, दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा।

सिसोदिया ने बताया कि सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा।

प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों के बाहर और बस स्टॉप पर भीड़ से बचने के लिए बसें और मेट्रो ट्रेनें फिर से पूरी बैठने की क्षमता से चलेंगी।

सिसोदिया ने बताया कि Omicron वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं, केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है और 7 वेंटिलेटर पर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top