फैक्ट चेक: जानिए, मौलाना अरशद मदानी की तस्वीर के साथ CAA, NRC की पोस्ट की क्या है सच्चाई…

नई दिल्ली, मौलाना अरशद मदानी की तस्वीर लगकर एक सोशल पर पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें लिखा है कि अपील!, अपील! सभी मुस्लिम औरतों और मर्द से गुजरिश है, CAA और NRC का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

जिसमें यह बात की गई है की 4 करोड़ मुसलमानों को id के साइन कोर्ट में पेश हो गया तो यह सब बिल पूरे भारत में पास कर दिए जांएगे। जब इस पोस्ट के बार में मिल्लट टाइम्स ने मौलाना अरशद मदानी से बात की तो उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा मेंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जिसमें CAA और NRC से जुड़ा मामला हो। इससे साफ जाहिर होता है कि किसी ने इस पोस्ट को एडिट करके अफवाह फैलाई है। साथ ही मुसलमानों के मन में एक डर पैदा करने की कोशिश की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top