बीजेपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी

नई दिल्ली, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है।

उनपर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने उन्हें 24 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि साल 2014 में स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा महासचिव और नेता प्रतिपक्ष थे, उस दौरान मौर्य ने देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया था।

इसको लेकर मौर्य के खिलाफ पर सात साल पहले धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में पेश न होने पर बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया।

दरअसल यह वारंट पहले जारी किया गया था, लेकिन तब स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाईकोर्ट से इस पर स्टे करा लिया था। बीती 6 जनवरी को इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें 12 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था। लेकिन वह जब बुधवार को हाजिर नहीं हुए तो गिरफ्तारी वारंट को पहले की तरह जारी रखा गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top