शिवराज सरकार ने रज़ा मुराद से किया भद्दा मजाक, स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाकर हटाया

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में फिल्म अभिनेता रजा मुराद बीजेपी की घटिया राजनीति का शिकार हुए है। दरअसल गुरुवार को रजा मुराद को भोपाल में स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, जिसके बाद वे सक्रिय भी हो गए थे।

वहीं वह अपनी जिम्मेदायरी महज कुछ घंटे ही निभा सके, क्योंकि इस ऐलान के कुछ ही घंटे बाद शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया।

रजा मुराद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था। रजा मुराद ने बतौर ब्रांड एंबेसडर भोपाल में काम भी शुरू कर दिया था और वे गुरुवार को कई इलाकों में गए भी थे। उन्होंने लोगों से शहर को अपने घर की तरह स्वच्छ और पॉलिथीन फ्री बनाने का आव्हान किया था।

लेकिन रजा मुराद को भोपाल का ब्रांड एंबेसडर बने कुछ ही घंटे हुए थे कि उन्हें राज्य के नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर हटाने का फरमान सुना दिया। ऐसा लग रहा है उन्हें मुलसमान होने की सजा दी गई है।

भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से नगर निगम भोपाल के आयुक्त को जारी आदेश में कहा गया है कि फिल्म कलाकार रजा मुराद को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है जबकि ब्रांड एंबेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए जिसने स्वच्छता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया हो अथवा भोपाल की संस्कृति से भलीभांति परिचित हो।

नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की ओर से भेजे गए इस पत्र में आगे लिखा गया है कि नगर निगम के आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए और किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति जो भोपाल की संस्कृति से भलीभांति परिचित हो या स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो ऐसे व्यक्ति अथवा संस्था को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top