वाकई विराट कोहली ने आहत हो कर इस्तीफा दिया है?

नई दिल्ली, (Hamza Shuaib) क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है कब क्या हो जाए ये कह पाना वाकई नामुमकिन है,क्या किसी ने सोचा भी होगा कि क्रिकेट जगत का बेताज बादशाह, भारतीय क्रिकेट टीम को विराट मुक़ाम तक ले जाने वाला और 16 सितंबर (4 माह पूर्व) को 2023 के आगामी विश्व कप एवं टेस्ट मैचों पे फ़ोकस करने को वजह बता कर T20 की कप्तानी त्याग देने वाला ये आक्रामक खिलाड़ी इतनी जल्दी अर्श से फर्श पर आ जाएगा यानी अचानक उसे तीनों प्रारूपों में कप्तानी से हाथ धोना पड़ जाएगा…..

कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा से जहाँ हर कोई स्तब्ध है वहीँ बहुतों का ये भी मानना है कि एकदिवसीय क्रिकेट फार्मेट की कप्तानी से हटाए जाने और हालिया दिनों बेबुनियाद, घृणाजनक एवं संदेहास्पद आलोचनाओं के कारण वे बहुत तनाव का शिकार थे और अंत में एक सफलतम कप्तान को “रिटायर्ड हर्ट” होना पड़ा तभी तो इतना कुछ होने के बाद उन्हें टीम की प्रति अपनी ईमानदारी लिख कर व्यक्त करनी पड़ी, जैसा कि अपने विदाई पत्र में उन्होंने ये स्पष्टतः लिखा है कि ” मैंने हमेशा 120% देने की कोशिश की है… मेरे दिल में ये बिल्कुल साफ है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता।”

कोहली की इस बात से कई प्रकार के प्रश्नों और आशंकाओं का जन्म लेना स्वभाविक है। अंत में विचार विमर्श के द्वारा चयनित होने वाले नए कप्तान और पुर्व कप्तान विराट कोहली के अगले सफर के लिए हमारी तरफ से शुभकामनाएं हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top