नई दिल्ली, कर्नाटक में मुसलमानों के साथ मॅाब लिंचिंग के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला कर्नाटक के गडग जिले का है। जहां आरएसएस के सदस्यों ने एक मुस्लिम युवक समीर की बेरहमी से हत्या कर दी।
कल शाम करीब साढ़े सात बजे गडग के नारागुंड कस्बे में संघ परिवार के गुंडों ने समीर पर उसके दोस्त शमशीर के साथ कथित तौर पर हमला किया था। उसे इतना पीटा गया कि उसके कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान (केआईएमएस) अस्पताल में मौत हो गई।
बता दें समीर एक बिरयानी रेस्तरां का मालिक था। संघ परिवार के गुंडों ने यह घटना सोमवार को अंजाम दी। जब आरएसएस ने कस्बे में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जहां मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे। वीडियो सामने आया है जिसमें नरगुंड तालुक के पूर्व सचिव संजू नलवड़े मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भाषण देते हुए सुनाई दे रहे हैं। इसी बात पर समीर की हत्या कर दी गई।
कर्नाटक में मुसलमानों को निशाना बनाये जाने की खबरें अब आम होती जा रही हैं…😢 https://t.co/nNHKMaQvHp
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) January 18, 2022
