कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए इमरान मसूद टिकट नहीं मिलने से दुखी, कहा-मुसलमानों एक हो जाओ, मेरा कुत्ता बना दिया…

नई दिल्ली, यूपी चुनाव में टिकट की चाह में कांग्रेस छोड़ सपा पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में वो मुसलमानों को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कह रहे हैं कि ‘मुझे कुत्ता बना दिया’। इमरान अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि, ‘मुसलमानों एक हो जाओ, तुम्हारी वजह से मुझे पैर पकड़ने पड़े, मेरा कुत्ता बना दिया, तुम एक हो जाओ तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद टिकट देंगे।’

दरअसल यह वीडियो अंबाला रोड के मेघ छप्पर स्थित इमरान मसूद के निवास के बाहर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में इमरान मसूद के समर्थकों ने उन्हें घेरा है। इमरान मसूद से समर्थक टिकट को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी इमरान का गुस्सा उनकी जुबान पर आ गया।

इमरान को 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सहारनपुर देहात और बेहट विधानसभा सीट पर जीत मिली थी, जिसके बाद से कांग्रेस में इमरान का वजूद लगातार बढ़ रहा था।

कुछ माह पहले ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली का प्रभारी बनाया था, लेकिन इमरान कांग्रेस छोड़कर पहले बसपा में जाने की जुगत में लगे थे। बसपा में उनकी एंट्री लगभग तय हो गई थी, लेकिन सहारनपुर के एक नेता ने मौके पर अड़ंगा लगा दिया, जिसके चलते इमरान की बसपा में एंट्री नहीं हो सकी।

वहीं 11 जनवरी को इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ सपा में गए लेकिन टिकट वितरण में सपा ने इमरान मसूद को तरजीह नहीं दी। अखिलेश यादव के इस रवैये से नाराज इमरान मसूद से जब इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वीडियो बनाने वाले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, हालांकि हमने कुछ गलत नहीं कहा है। मैं अपने समर्थकों से तमाम बातें करता हूं, यह भी वैसी ही एक बात है, इसमें हमने जो कहा है सही कहा है।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1483665085696335875

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top