मध्य प्रदेश में जलाया मुस्लिम परिवार का घर और ऑटो, दीपक उर्फ बंटी ने पलायन करने की दी धमकी

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुसलमान परिवार के घर में आग लगाने का मामला सामने आया है। जहां परिवार को सिर्फ मुस्लिम होने की सजा दी जा रही है। ऐसी घटना देश में होना अब आम बात होती जा रही है।

इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल खंडवा शहर के गणेश तलाई इलाके के शौकत अली का घर और सलीम बेग का ऑटो मुहल्ले के बंटी उपाध्याय और उसके साथियों ने सिर्फ इसलिए जला दिया क्योंकि वह मुस्लमान है।

वहीं इस मामले कोतवाली थाना SHO बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय कुख्यात अपराधी है। उसने मुस्लिम परिवार के ऊपर गांव से पलायन करने का भी दबाव बनाया है। SHO ने बताया कि उसने सलीम बेग का ऑटो जला दिया और शौकत अली के घर में घुसकर आग लगा दी। वहीं दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। मुकदमा दर्ज के उसकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि खंडवा के कोड़िया हनुमान मंदिर के पास रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि उनसे कहा गया कि अब यहां मुसलमानों को नहीं रहने दिया जाएगा। इसके बाद मुस्लिम परिवार के घर और ऑटो में आग लगा दी। पीड़ित मुस्लिम परिवार का कहना है कि वह बरसों से यहां रह रहे हैं लेकिन क्षेत्र के ही दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय, बंटी मामा और चार अन्य लोगों ने पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की।

पीड़ित परिवार के मुताबिक इस मारपीट के बाद घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद परिवार भी दो दिन के लिए अन्य जगह पर रहने को मजबूर हो गया। जब वह वापस अपने घर लौटे तो आरोपियों ने सलीम बेग का ऑटो जला दिया और शौकत अली के घर में घुसकर आग लगा दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी उन्हें कहते हैं कि इस मोहल्ले में कोई मुस्लिम नहीं होना चाहिए। हमने इसकी शिकायत पुलिस से की है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top