मिल्लत टाइम्स ने फेसबुक को भेजा कानूनी नोटिस, पेज को रिस्टोर करने की मांग

नई दिल्ली, फेसबुक ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज 13 दिसंबर 2021 को शाम 7:30 डिलीट कर दिया था। अब मिल्लत टाइम्स ने पेज को (22.01.2022) दोबारा रिस्टोर न करने पर फेसबुक को एक नोटिस भेजा है।

फेसबुक की chief grievance officer MS Spoorthi priya को नोटिस समिट कर दिया गया है। नोटिस जारी करते हुए लिखा है फेसबुक ने बिना कारण बताए मिल्लत टाइम्स के पेज को हटा दिया है। चैनल को इस बात की अधिकारिक सूचना भी नहीं दी गई। डिलिट करने से पहले पेज पर 1 मिलियन सब्सक्राइब थे।

इस नोटिस को एडवोकेट महमूद प्राचा के साइन है। मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर शम्स तबरेज कासमी ने नोटिस भेजते हुए लिखा कि यह नेटिस आपको इसलिए भेजा जा रहा है तकि आप मिल्लत टाइम्स के पेज को जल्द से जल्द रिस्टोर कर दें। इससे पहले मिल्लत टाइम्स की तरफ से 16.12. 2021 को एक अपील फाइल की गई थी, लेकिन फेसबुक की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

इतना ही नहीं फेसबुक ने अभी तक इस बात की जानकारी भी नहीं दी अखिर पेज को क्यों डिलीट किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि मिल्लत टाइम्स फेसबुक पर लोगों की रिच अच्छी जा रही थी। मिल्लत ने 1 मिलियन फॉलोअर्स हासिल करने के लिए बहुत ही मेहनत की है और हमेशा सच्ची पत्रकारिकता करते है। हमारी पोस्ट पर ऐसी कोई भड़काऊ पोस्ट नहीं की जाती जिससे गलत मैसेज जाए।

फिर भी फेसबुक ने बिना सुचना दिए हमारे पेज को हटा दिया। मिल्लत टाइम्स ने फेसबुक को नेटिस जारी करते हुए लिखा-अगर आपकी तरफ से 7 दिनों के अंदर कोई जवाब नहीं मिलता तो हम को कानून कार्रवाई करेगें। जो कानून के तहत आती होगी। हमारी फेसबुक से गुजरिश है पेज को जल्द से जल्द रिस्टोर किया जाए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top