AIMIM ने जारी की 6 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, नगीना से ललिता कुमारी…देवबंद से मौलाना उमर मदनी को मिला टिकट

नई दिल्ली, यूपी विधानसभा चुनाव में अब कम समय रह गया है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने लगे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों की जारी की गई इस सूची में एक महिला को भी टिकट दिया गया है।

AIMIM की पांचवीं लिस्ट में हैं यह नाम
1. मौलाना उमर मदनी देवबंद (सहारनपुर)
2. मुशीर तारीन (संभल)
3. एडवोकेट शकील अशरफी असमोली (संभल)
4. ललिता कुमारी नगीना (बिजनौर)
5. मोइनुद्दीन बरहापुर (बिजनौर)
6. खालिद जामा बिलारी (मुरादाबाद)

WhatsApp Image 2022-01-24 at 11.43.52 PM.ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से जारी की गई पांचवी लिस्ट में एक महिला उम्मीदवार को भी टिकट दिया गया है। इससे पहले तीसरी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ था। इस सीट से हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विनोद जाटव और रामनगर विधानसभा सीट से विकास श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया गया था। पार्टी अब तक कुल 33 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top