चन्नी के भैया वाले बयान पर क्यों हो रहा है बवाल, पीएम मोदी समेत कई नेता आमने -सामने

नई दिल्ली : चुनावी माहौल जारी है, देश के पांच राज्यों में चुनाव होने है। सारी पार्टियां चुनाव की तैयरियों में जुटी है। वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव में अब क्षेत्रवाद मुद्दा बनकर उभरा है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह बयान उन्होंने एक चुनावी रैली के दौरान दिया। चन्नी ने कहा कि प्रियंका पंजाब की बहू है, पंजाब, पंजाबियों का है इसलिए यूपी, दिल्ली और बिहार के भईये को पंजाब में फटकने नहीं देना है।

उनके इस बयान के बाद पीएम मोदी से लेकर तमाम पर्टियों के नेताओं ने सीएम चन्नी को आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के सीएम ने क्‍या कहा और इस पर दिल्‍ली का परिवार तालियां बजा रहा था, पूरे देश ने यह देखा था।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गुरु गोबिंद सिंह कहां जन्‍मे थे? पटना साहिब में, बिहार में।

क्‍या आप गुरु गोबिंद सिंह को पंजाब के बाहर करेंगे? ऐसी विभाजनकारी मानसिकता के लोगों को एक क्षण के लिए भी पंजाब पर राज करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। वहीं चन्नी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कड़ा पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐसा है तो प्रियंका गांधी भी तो उत्तर प्रदेश से हैं। उन्हें चरणजीत चन्नी क्या कहेंगे। वह भी तो ‘भइया’ हुई।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने, पंजाब के सीएम के“भैया” वाले बयान को लेकर आलोचना करते हुए तहा कि चन्नी को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि बिहार के लोगों ने पंजाब की कितनी सेवा की है। नीतीश बोले “यह सब बकवास है। मैं चकित हूं कि लोग ऐसी चीजें कैसे कह सकते हैं। क्या उन्हें यह पता नहीं है कि बिहार के कितने लोग वहां रहते हैं और उन्होंने उस क्षेत्र की कितनी सेवा की है।”

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top