प्रियंका ने छोटे मियां-बड़े मियां कहकर किन बड़े नेताओं पर साधा है निशाना?

नई दिल्ली: पंजाब चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने पठानकोट में चुनावी प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दोनों को छोटे मियां-बड़े मियां और छोटे मिया बताया।

प्रियंका ने कहा कि पूरी तरह से देश में अमीरों के लिए राजनीति चल रही है। अगर आप देखें कि यहां पठानकोट में कितने छोटे छोटे बिजनेस हैं, मध्यम बिजनेस हैं, दुकानदार हैं, जो अपनी रोजी-रोटी चैन से कमा रहे हैं, आज उनकी क्या परिस्थिति है?। वहीं उन्होंने कहा कि । रोज़गार आते कहां से थे बड़े बड़े PSU से आते थे, रेल्वे BHEL इस तरह के PSU से, सारे के सारे PSU बेच डाले।

किसको बेचे? उन्हीं दो उद्योगपतियों को बेचे। बेच दिए आपने और जो नहीं बेचे हैं उनको बेचने की योजना बना रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि आज परिस्थिति ये है कि नोटबंदी लायी गई, जीएसटी थोपा गया। कोरोना और लॉकडॉन आया लेकिन आपको कोई राहत नहीं मिली।

अपने इतना संघर्ष किया केंद्र सरकार से भाजपा की सरकार से कोई राहत नहीं आई स्मॉल और मीडियम वर्ग के लिए। उन्होंने आगे कहा कि आज जो राजनैतिक दल जिनके नेता आपके सामने आकर पंजाबियत, पंजाबियत की बात करते हैं उनमें से एक तो अपने बड़े बड़े उद्योगपति मित्रों के सामने झुक चुका है, और दूसरा अरविंद केजरीवाल जी वो सियासत सत्ता के लिए किसी के भी सामने झुक जाएगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top