जिस व्यक्ति ने की अमन और शांति की बात, क्राइम ब्रांच ने उसे ही बना दिया जहांगीरपुरी हिंसा मामले का मास्टर माइंड…

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने जिस तबरेज नाम के व्यक्ति को जहांगीरपुरी हिंसा के पूरे मामले का मास्टर माइंड बताया है।

उस व्यक्ति का एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठा हुआ दिख रहा है। तथा लोगों से शांति की अपील कर रहा है और लोगों से कह रहा है कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें, जब तक उस पर कोई पुख्ता जानकारी न हो यहां पर सब शांति में हैं।

यह व्यक्ति जहांगीरपुरी हिंसा के बाद निकाले गए हिंदू मुस्लिम एकता के तिरंगा यात्रा में भी शामिल था। साथ ही हिंसा के बाद कई बार वह पुलिस के साथ घूमता हुआ भी दिखाई दे रहा था

खबरों की मानें तो हिंसा का मुख्य आरोपी तबरेज राजनीतिक कैरियर की तैयारी में था। वह आने वाले नगर निगम चुनाव में पार्षद का चुनाव लड़ने वाला था और काफी समय से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भी था।

वह पहले एआईएमआईएम का सदस्य था। बाद में उसने एआईएमआईएम पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 33 आरोपी बालिग हैं और 3 नाबालिग है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top