बिहार के कटिहार में नाबालिग माहेनूर की रेप के बाद हत्या

नई दिल्ली, कटिहार में 16 साल की नाबालिग माहेनूर की हत्या कर दी गई। परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है।

नाबालिग का शव उसी गांव के पड़ोसी के घर से बरामद किया गया है। पीड़िता पिछले दो दिन से लापता थी। मामला आजमनगर थाना इलाके की है। वहीं मृतक के पिता आजमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन इस मामले में पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है।

माहेनूर के पिता मोहम्मद मुजीब उर रहमान ने बताया कि 24 तारीख की शाम को उसकी बेटी बगल वाले दुकान से किराना सामान लेने गई थी। जब काफ़ी समय तक वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरु की।

इसकी सुचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी। लेकिन बाद में उसका शब पड़ोसी के घर मिला।

वहीं पीड़ित के पड़ोसी ने मिल्लत टाईम्स से बात करते हुए कहा कि माहेनूर को बहला फ़ुसला कर बाहर लेकर गया था, उसका सामूहिक दुष्कर्म किया फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई है। आगे ये भी बताया की जब लड़की मृत पायी गई तो उसके एक हाथ और एक पैर टूटे हुए थे।

उन्होंने बताया कि हमने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस मामले में पुलिस इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि इसमें गांव के मुखिया के भाई का नाम शामिल है।

आगे कहा कि मामला आत्महत्या का नहीं है जो ये कह रहा है वह झूठ बोल रहा है दरअसल मामला जातिय विशेष का है। उन्होंने कहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बताया की घटना आत्महत्या का है।

उन्होंने बताया पुलिस मृत शरीर को भागलपुर ले कर चला गया। जब लोगों ने इसका खिलाफ किया धरना प्रदर्शन किया तो उनपर लाठीचार्ज भी किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top