सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, खत में लिखा था तुम्हारा भी मूसेवाला के जैसा हाल होगा

नई दिल्ली, बीते दिनों पंजाब में कुछ गैंगस्टर्स ने सिद्दू मूसेवाला नाम के एक पंजाबी गायक को दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी। अब ऐसी ही धमकी बॉलीवुड स्टार सलमान खान और सलीम खान को खत के ज़रिए दी गई।

दरअसल सलीम खान जॉगिंग के दौरान जहां आराम किया करते थे, वहीं पर उनके वॉचमैन ने एक लेटर देखा और उन्हें दिया, सलमान के पिता ने वो खत सलमान को दिखाया, उसमे लिखा था की सलीम खान और सलमान खान तुम्हारा हाल भी मूसेवाला के जैसा होगा। इसके बाद ही बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज की गई थी।

जब पुलिस वालों ने सलमान से पूछा की आपको किसी पर शक है तो सलमान ने कहा की धमकी वाले लेटर को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है फिलहाल  मेरी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और न ही किसी से बहस या नाराजगी है। सलमान ने बताया कि मैं लॉरेंस बिश्नोई को 2018 से जानता हूं क्योंकि उसने मुझे एक बार जान से मारने की धमकी दी थी। लेकिन मैं गोल्डी बरार को नही जानता। इसके बाद पुलिस इस मामले की संजीदगी से जांच कर रही है।

बता दे कि मूसेवाला केस में शामिल लॉरेंस बिश्नोई ने फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान सलमान खान को जान से मारने का प्लान बनाया था, साथ ही इस काम के लिए 3 से 4 लाख रुपए के हथियार खरीदे थे। बिश्नोई के कहने पर संपत नेहरा नाम के शख्स ने सलमान के घर की रेकी भी की थी।

हालांकि उस वक्त बिश्नोई जेल के अंदर था इसके बावजूद वो अंदर बैठे-बैठे ये सारे काम करवा रहा था। जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई ने 2021 में खुद कुबूल किया था की वो ये काम अंजाम देने वाला था। उसने कहा की संपत सलमान तक नहीं पहुंच पाया संपत के पास पिस्टल थी और वो दूर तक निशाना नही लगा सकता था, इस कारण सलमा बच गए। उसके बाद संपत ने राइफल खरीदी थी लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।

बिश्नोई क्यों मारना चाहता था सलमान को

सलमान खान के ऊपर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई सलमान से नाराज थे क्योंकि वो बिश्नोई समाज से थे।

क्योंकि काले हिरण का आरोप सलमान पर लगा था इसलिए बिश्नोई ने निर्णय लिया की वो सलमान को जान से मार देंगे। इन सारी चीजों को देखते हुए मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही पंजाब में दिन दहाड़े पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी, जिसके जिम्मेदार बिश्नोई और उसका गैंग है।

सिद्दू के ऊपर लगातार 30 राउंड फायर किया गया था। बड़े बड़े सेलिब्रिटीज को दिन दहाड़े जान से मारना या मारने की धमकी देना वाकई चिंता का विषय है, सोचने की बात है कि जब सलमान खान जैसे सुपर स्टार को मौत की धमकी मिल सकती है तो आम आदमी का क्या हाल होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top