राजस्थान के अजमेर में हिंदू संगठन के लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में निकाली रैली, लगाए जय श्री राम के नारे

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद)  राजस्थान के अजमेर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सड़कों पर कई हजार हिंदू संगठन के लोग उतार आए है। इस भीड़ के देख कर लगता है कि यह नूपुर शर्मा के समर्थन में कम और मुसलमानों के खिलाफ ज्यादा खड़े है।

लेकिन हैरान है जिस नूपुर शर्मा ने नबी के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया उसे अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया। बल्कि हिंदू संगठन के लोग उसका समर्थन कर रहे। ऐसे प्रदर्शनों को देखकर साफ जाहिर होता है कि देश में मुसलमानों के लिए कितना जहर घोला जा रहा है।

देश में मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं कुछ नहीं, अगर कोई मुसलमान लीची का पोस्ट डाल देते है तो पुलिस उसपर तुरंत कार्रवाई करती है। लेकिन नूपुर शर्मा के बाद भी कई लोगों ने नबी को लेकर गलत शब्दों को इस्तेमाल किया न उसपर कार्रवाई हुई ना ही उन लोगों को जो सोशल मीडिया के जारिए नफरत फैला रहे है।

बता दें हिंदू समाज ने  नूपुर शर्मा का समर्थन में हजारों की संख्या में एक मार्च निकाला। साथ ही हिंदुओं के देवी देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अजमेर के अजंता सिनेमा के पास स्थित लोको मैदान पर सभी लोग एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में रवाना हुए।

इस मार्च में सबसे आगे संत, महंत और साध्वी रहे। मार्च में जय श्री राम के नारे लगाए गए। यह रैली मार्टिंडल ब्रिज से बाटा तिराहा, केसरगंज गोल चक्कर, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट, कचहरी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर संपन्न की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top