कोर्ट की टिप्पणी के बाद बोले ओवैसी, कहा-नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, भाजपा उन्हें क्यों बचा रही है…

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आज भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर देश से माफी मांगने को कहा है।

इस ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। ओवैसी ने पीएम मोदी से नूपुर शर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि सस्पेशंन काफी नहीं हैं।

मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री से अपील कर रहे हैं कि आप सिर्फ नूपुर शर्मा के प्रधानमंत्री नहीं, आप देश के 133 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं, जिसमें 20 करोड़ के करीब मुसलमान भी हैं। आपको ये भी देखना पड़ेगा।

ओवैसी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाह रहे हैं कि आप नूपुर शर्मा को कबतक बचाएंगे? क्यों नहीं नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है।

नूपुर शर्मा उसकी मेंबर हैं, क्या पीएम मोदी ने बैठक में नूपुर शर्मा को शामिल होने का न्योता दिया है। मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए ओवैसी ने कहा है कि आपने एक पुराने मामले में जुबैर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन नूपुर शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया, ऐसा क्यों? क्या वो परी हैं?

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। आखिर दिल्ली पुलिस एकतरफा कार्रवाई कब तक करेगी। दिल्ली पुलिस को नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी कानून का उल्लघंन करता उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये सरकार एक ही आंख से देख रही है।

सुप्रीम कोर्ट के जज ने जो कहा उसको लेकर बीजेपी वालों से सवाल होने चाहिए। बता दें कि, पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को राहत देने से इनकार कर दिया और कड़ी फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उदयपुर समेत पूरे देश में जो हो रहा है उसके लिए नूपुर जिम्मेदार हैं। उनकी हल्की जुबान ने पूरे देश में आग लगा दी।

ओवैसी ने उदयपुर में कन्‍हैया लाल की हत्‍या के लिए राजस्‍थान सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कन्‍हैया लाल ने तो शिकायत दी थी कि उसकी जान को खतरा है और उसे सुरक्षा चाहिए। ये तो राजस्‍थान की सरकार की गलती है। उनको सुरक्षा देनी चाहिए थी। अगर राजस्‍थान की पुलिस समय रहते हरकत करती तो कन्‍हैया लाल आज जिंदा होते।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top