नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) उदयपुर घटना को लेकर देश में काफी बवाल मचा हुआ है। एक तरफ हिंदू संगठन के लोग कन्हैया के समर्थन में रैली निकालकर मुसलमानों को टारगेट भी कर रही है।
हाल ही में एक रैली में मुसलामनों को गालियां दी गई, वहीं सोशल मीडिया पर उदयपुर हत्याकांड की वजह लोगों का जनाक्रोश भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस मामले पर अपना बयान देने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं।
स्वरा भास्कर ने उदयपुर घटना पर लोगों की ओर से मिल रही आलोचना पर अपना रिएक्शन दिया है। जिसके तहत स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि मेरी टाइम लाइन पर कुछ लोगों की तरफ से उदयपुर में हुई निर्मम हत्या के मामले पर मेरी सप्ष्ट निंदा को पिन किया गया है। कुछ घृणित प्रजातियों के लोग की ओर से मुझ से पूछा जा रहा है कि की मैंने इस घटना पर क्या गलत बोला है। जाकर पहले जाकर पढ़ लो।
Literally pinned my unequivocal condemnation of the ghastly & monstrous #UdaipurHorror to the top of my TL, so that RW Nafrati chintus, Bhakts, bigots & other such hateful species have the answer to “but what have you said about Udaipur..?!?!?”
READ you jaahils! 👀🤷🏽♀️— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 1, 2022
दरअसल स्वरा भास्कर ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा था कि “अपराधियों के साथ कानून के अनुसार तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए! जघन्य अपराध.. अन्यायपूर्ण! जैसा कि अक्सर कहा जाता है कि अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं, तो अपने आप से शुरुआत करें!
वहीं स्वरा को कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्रभात सिंह नाम के युजर्स ने लिखा कि ‘अगर हिम्मत है तो जमीन पर आएं और सकारात्मकता फैलाएं। यहां ट्विटर पर ज्ञान ना दें और दूसरों को गुमराह ना करें।’ रोहित गुप्ता ने लिखा कि ‘स्वरा, कृपया पाकिस्तान के विश्व स्तरीय शहरों को बचाएं। वे भारी वित्तीय संकट में हैं और दिवालिया होने के कगार पर हैं।’
शुभम त्रिपाठी ने लिखा कि ‘अरे वो तख्ती पर लिखकर फोटो के साथ विरोध करो देवी और अपने सेक्यूलर दोस्तों को भी बुलालो, तब जाकर बात बनेगी।’ सुकुमार दास ने लिखा कि ‘आपको खुद को साबित क्यों करना है? एक बुरे काम की निंदा इसलिए नहीं की जानी चाहिए क्योंकि दूसरे लोग क्या सोचेंगे, बल्कि इसलिए की जानी चाहिए कि यह घटना मानवता के खिलाफ है।’
बता दें कि उदयपुर में दो युवकों ने दर्जी का काम करने वाले कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इतना ही नहीं हत्या करने की बात को स्वीकारने का भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
