नॉर्वे में इस्लाम विरोधी कट्टरपंथी संगठन के नेता ने जलाई बीच सड़क पर ‘क़ुरआन’, कुछ मिनट बाद पलटी कार

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) नॉर्वे के ओस्लो के बाहरी इलाके में क़ुरआन को जलाने के कुछ मिनट बाद एक चरमपंथी इस्लाम विरोधी समूह के नेता की मौत की खबर सामने आई है। वहीं नॉर्वे की पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, ‘इस पूरे मामले में दो लोग गिरफ्तार किया है।’

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में एक कार चालक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि कार चालक पर कट्टरपंथी समूह “स्टॉप द इस्लामाइजेशन ऑफ नॉर्वे” (सियान) के नेता लार्स थोरसन की एसयूवी को जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया, एसयूवी में सवार पांच यात्री मामूली रूप से घायल हो गए हैं जिनमें एक अस्पताल की मौत की खबर बताई जा रही है। जिसकी मौत हुई है वह कट्टरपंथी समूह का नेता है। वहीं फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में थोर्सन और अन्य कार्यकर्ताओं को एक बड़े मुस्लिम समुदाय के साथ ओस्लो के एक उपनगर मोर्टेंसरुड में कार चलाते हुए देखा गया।

कुछ कार्यकर्ताओं ने कुरान को जलाते हुए एक छोटे से चौराहे के बीच में रखा जिसे देख कुछ स्थानीय लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की। वहीं, क़ुरआन को जलता देख स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़का और इनमें एक महिला भी शामिल थी।

महिला ने क़ुरआन शरीफ को जलता देख उसे किसी तरह अपने हाथ में उठा लिया। इस्लाम विरोधी समूह मौके से फरार हुआ जिसका पीछा एक मर्सिडीज कार ने किया। बताया जा रहा है कि इस मर्सिडीज कार ने पहले हल्के से इस्लाम विरोधी समूह की कार को टक्कर मारी और फिर दूसरी टक्कर इतनी जोर से मारी कि इस्लाम विरोधी समूह की गाड़ी पलट गई। जिसमें उसकी मौत हो गई।

https://twitter.com/Murad_AIMIM/status/1544688397339357185

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top