मध्य प्रदेश: जबलपुर स्टेशन पर पुलिस ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा

नई दिल्ली :(रुखसार अहमद) मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बुजुर्ग की पिटाई का मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस वाले बिना गलती के बुजुर्ग को बेरहमी से मारा। ऐसा लगा रहा मध्य प्रदेश की पुलिस बेलगाम होती जा रही है। हालांकि पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के साथ एक व्यक्ति किसी बात पर गाली-गलौज कर रहा था, जिसकी शिकायत उसने प्लेटफॉर्म पर खड़े पुलिसकर्मी से कर दी।

पुलिस ने उसकी मदद के बजाय बुजुर्ग को ही लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। पुलिसकर्मी की पहचान कॉन्स्टेबल अनंत शर्मा के रूप में हुई है। वह रीवा के लौर थाना में पदस्थ है। वीडियो की पुष्टि होते ही SP नवनीत भसीन ने उसे सस्पेंड कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले पुलिसकर्मी बुजुर्ग को धक्का देकर प्लेटफॉर्म पर पटक देता है। इसके बाद उस पर हाथ चलाता है।

फिर बुजुर्ग के चेहरे पर उनके जूते से वाकर करता है। पुलिसकर्मी की हैवानियत यहीं खत्म नहीं होती है। इतना सब कुछ करने के बाद पुलिसकर्मी बुजुर्ग के दोनों पैर पकड़कर घसीटता हुआ दूसरे प्लेटफॉर्म पर ले जाता है और रेल लाइन की ओर पीठ के बल शरीर का आधा हिस्सा लटका देता है। फिर बुजुर्ग के दोनों पैर फैलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर पैर से मारता है।

पिटाई के दौरान ट्रेन में बैठे एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। GRP का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद स्टेशन पर वेंडरों से बात की गई। वेंडरों ने घटना की पुष्टि की है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमने इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को निलबिंत कर दिया है।

वीडियो फुटेज की मदद से पीड़ित बुजुर्ग की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि उनका नाम गोपाल प्रसाद है। वे करेली, जिला नरसिंहपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति मुझे गाली दे रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस वाले (मारने वाले) से की, तो वह मुझे ही मारने लगा। मैं उस पुलिस वाले को नहीं जानता।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top