यूपी पुलिस ने आसिफ को दी पाकिस्तान भेजने की धमकी

नई दिल्ली, (क़मर ईक़बाल) सोशल मीडिया पर न जाने कितने सारे विडियोज, ऑडियोज और तरह-तरह की तस्वीरें लोग आपस में साझा किया करते हैं, ऐसा ही एक ऑडियो उत्तर प्रदेश से वायरल हो रहा है।

बता दें की ये ऑडियो एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग है, जो यूपी के एक पुलिसवाले और एक व्यापारी के बीच हुई बात चीत का है, इस ऑडियो में पुलिस वाला व्यापारी को पाकिस्तान भेजने की धमकी देता सुनाई पड़ रहा है। पुलिसकर्मी व्यापारी से उसका नाम जानने की कोशिश करता है, जैसे ही वो अपना नाम बताता है, पुलिस वाला उसे पाकिस्तान भेज देने की धमकी देता है।

ये मामला कानपुर के सचेंडी थाना का बताया जा रहा है। सचेंडी पुलिस स्टेशन के चकरपुर मंडी पुलिस चौकी के थाना प्रभारी सुरेंद्र नारायण को कथित तौर पर एक व्यापारी की शिकायत मिलती है, शिकायत में बताया गया कि व्यापारी के पास ट्रांसपोर्ट का बकाया है, जो वो देने से मना कर रहा है, व्यापारी का नाम आसिफ है।

इसपर सुरेंद्र नारायन पाल ने एक पुलिसवाले से आसिफ को कॉल लगाया और पुलिस स्टेशन आने को कहा,
आसिफ ने बताया की सर मेरी मिर्ची की गाड़ी पहुंचने वाली है, बस वो आ जाय उसके बाद मैं उन्हें दाम बता दूंगा और फिर पुलिस स्टेशन पहुंच जाऊंगा।

इतने में सुरेंद्र नारायण व्यापारी से पूछते हैं कि क्या नाम है तुम्हारा, व्यापारी जवाब देता है, सर आसिफ, इतना सुनते ही सुरेंद्र नारायण धमकी भरे लहजे में कहते हैं की पाकिस्तान भिजवा देंगे तुमको।
इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इसपर विवाद शुरू हो गया है। बाद में एसपी आउटर के आदेश पर सीओ सदर को अब इसकी जांच करने की जिम्मेदारी दे दी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर बाहरी क्षेत्र के आदित्य कुमार शुक्ला ने मामले के बारे में जानकारी दी है। बताया कि कानपुर बाहरी क्षेत्र के सचेंडी थाना अंतर्गत मंडी चौकी प्रभारी के खिलाफ मामले का पता चला है, ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंप दी गई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जांच की जाएगी फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top