बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, 31 मंत्रियों ने ली शपथ

नई दिल्ली, बिहार में आज नई कैबिनेट का गठन हो गया है और नीतीश की कैबिनेट में कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। जिसके बाद विभागों का भी बंटवारा हो गया है।

नीतीश कुमार ने गृह विभाग-राजस्व विभाग सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग अपने ही पास रखा है तो वहीं, उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव के जिम्मे स्वास्थ्य पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं ग्रामीण कार्य दिया गया है। तेजप्रताप यादव को  पर्यावरण -वन और जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री बनाया गया है।

देखें किसे कौन सा विभाग मिला है….

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार-सामान्य प्रशासन , गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन

डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव-स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य

विजय कुमार चौधरी-वित्त, वाणिज्य और संसदीय कार्य

बिजेंद्र यादव-ऊर्जा और योजना विकास विभाग

आलोक कुमार मेहता-राजस्व भूमि सुधार

तेज प्रताप यादव-पर्यावरण वन एवं जलवायु

मोहम्मद आफाक आलम-पशु एवं मत्स्य संसाधन

अशोक चौधरी-भवन निर्माण

श्रवण कुमार-ग्रामीण विकास

सुरेंद्र प्रसाद यादव-सहकारिता

रामानंद याद-खान एवं भूतत्व

लेशी सिंह-खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

मदन सहनी-समाज कल्याण

कुमार सर्वजीत-पर्यटन

ललित कुमार यादव-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण

संतोष कुमार सुमन-अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण

संजय कुमार झा-जल संसाधन, सूचना और जन संपर्क

शीला कुमारी-परिवहन

समीर कुमार महासेठ-उद्योग

चंद्रशेखर-शिक्षा

सुमित कुमार सिंह-विज्ञान और प्रौद्योगिकी

अनिता देवी-पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग

जितेंद्र कुमार राय-कला संस्कृति एवं युवा विभाग

जयंत राज-लघु जल संसाधन

मो. जमा खान-अल्पसंख्यक विभाग

मुरारी प्रसाद गौतम- पंचायती राज

कार्तिक कुमार-विधि

शमीम अहमद-गन्ना उद्योग

शाहनवाज-आपदा प्रबंधन

सुरेंद्र राम-श्रम संसाधन

मोहम्मद इसराईल मंसूरी-सूचना प्रौद्योगिकी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top