पल्लवी का यूपी पुलिस पर आरोप, पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट को तोड़-मरोड़ कर लव जिहाद का बनाया केस

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) यूपी के प्रयागराज में एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगया है कि उसने घटना को तोड़-मरोड़ का पेश किया है। इतना ही नहीं महिला ने कहा है कि वह और उसकी पति सुसाइड कर लेंगे, अगर पुलिस हमे ऐसी प्रताड़ित करती रही।

पूरा मामला यह है कि पुलिस ने महिला के पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने बजाय उनकी शादी के मामले को लवजिहाद बना दिया। क्योंकि महिला हिंदू है और लड़का मुसलमान। पुलिस ने उनके आपसी झगड़े को ऐसे पेश किए किया महिला के धर्म परिवर्तन और लड़के के भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाकर FIR दर्ज कर ली।

दरअसल पल्लवी सिंह ने मो. आलम से शादी की थी, दोनो को बीच किसी बात को लेकर थोड़ा झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पल्लवी कुछ दिन के लिए मायके चली गई थी। पल्लवी का आरोप है कि उसने जब पति का फोन ऑफ पाया तो गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाने थाने गई, लेकिन इस मामले में पुलिस ने तोड़-ममोड़ कर लव जिहाद का मामला दर्ज कर दिया और अब परेशान कर रही।  वहीं पुलिस ने इस मामले में अपने उपर लगे आरोप को झूठा बता रही है।

Image

बता दें कर्नलगंज थाने की पुलिस पर आरोप लगाने वाली पल्लवी ने कहा, “मेरी अपने पति से नोंकझोक हो गई थी। मैं अपने मायके चली गई थी। उसके बाद मेरे पति का मोबाइल ऑफ जाने लगा। इसके बाद मैं 12 अगस्त को अपने मायके से कर्नलगंज थाने आई और वहां पर गुमशुदगी की तहरीर दी थी। मैंने लिखा था कि मेरे पति को ढूंढा जाए कुछ पता नहीं चल रहा है।”

महिला ने आरोप लगाया कि कर्नलगंज थाने में उन्हें बंधक बनाकर तोड़-मरोड़कर FIR दर्ज कर लिया है। अब पुलिस वाले मुझे लगातार मेडिकल के लिए बुला रहे हैं। जबकि मैं जानती हूं कि गुमशुदगी में मेडिकल नहीं कराया जाता है। पुलिस ने अभी तक मुझे FIR कॉपी तक नहीं दी है।

महिला ने कहा, “कर्नलगंज पुलिस मेरे ससुराल में जाकर कह रही है कि मेरे पति और परिवार के लोग सरेंडर कर दें, वरना मकान गिरा दिया जाएगा। मैं ये चाहती हूं कि मुझे और मेरे पति को चैन से जीने दिया जाए। मेरे पति केवल गुम हो गए थे। मैं पहले से जानती हूं कि मेरे पति मुस्लिम हैं और मैं ठाकुर हूं।

मैं योगी आदित्यनाथ सरकार से चाहती हूं कि हम लोगों को चैन से जीने दें। कर्नलगंज पुलिस हम लोगों को प्रताड़ित न करे। नहीं तो मैं और मेरे पति आत्महत्या कर लेंगे।” पल्लवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही है कि पुलिस कैसे मेरे छोटे से मामले को लवजिहाद का एंगल देना चा रही है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top