हिंदुत्ववादी संगठनों की शिकायत के बाद मुनव्वर फारूकी का बेंगलुरु में एक और शो हुआ रद्द

नई दिल्ली,  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के होने वाले कार्यक्रम ‘डोंगरी टू नोह्वेयर’ के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। उनका यह शो शनिवार को होने वाला था।

पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि आयोजकों ने शहर में इसके आयोजन की अनुमति नहीं ली थी। फारूकी ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि यह कार्यक्रम के शनिवार को प्रस्तावित योजना के मुताबिक जारी रहेगा।

वहीं जय श्री राम सेना संगठन ने बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीएच प्रताप रेड्डी के पास स्टैंडअप कॉमेडियन फारूकी एवं आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। संगठन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फारूकी ने अपने कार्यक्रमों में भगवान राम एवं देवी सीता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।

इससे पहले नवंबर 2021 में भी मुनव्वर फारूकी के बेंगलुरु शो को रद्द किया गया था और तब उनका शो रद्द करवाने के लिए दबाव डालने पर बेंगलुरु पुलिस की खासी आलोचना हुई थी।

जनवरी 2021 में भी मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौर के बेटे एकलव्य सिंह गौर ने उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। एक जनवरी 2021 को इंदौर पुलिस ने फारूकी और पांच अन्य नलिन यादव, एडविन एंथनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव को गिरफ्तार भी किया था।

भाजपा नेता के बेटे ने दावा किया था कि उन्होंने इंदौर में फारूकी को उनके शो की रिहर्सल के दौरान हिंदू-देवताओं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बारे में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया था। हालांकि, लक्ष्मण सिंह गौर के बेटै अपने इस दावे को लेकर वह कोई साक्ष्य पेश नहीं कर सके थे।

इस मामले में फारूकी और अन्य को एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था। फरवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिकाएं दो बार यह कहकर खारिज कर दी थी कि इस तरह के लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

इसी तरह अक्टूबर 2021 में मुंबई और नंबर में छत्तीसगढ़ में फारूकी के दो शो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्थानीय प्रशासन को शो के लिए मंजूरी दिए जाने पर प्रदर्शन की धमकियों के बाद रद्द कर दिए गए थे। नवंबर 2021 के मध्य में दक्षिणपंथी समूहों की धमकियों के बाद फारूकी के गोवा में होने वाले दो सोल्ड-आउट शो रद्द कर दिए गए थे।

दक्षिणपंथी समूहों ने धमकी दी थी कि अगर ये शो आयोजित किए जाते हैं तो वे खुद को आग लगा लेंगे। 17 से 19 दिसंबर 2021 को गुड़गांव में होने वाले कॉमेडी शो से मुनव्वर फारूकी को हटा दिया गया था। शो के आयोजकों का कहना था कि उन्हें शो में बाधा पहुंचाने वाले धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया।

बता दें बीते शुक्रवार (19 अगस्त) को तेलंगाना में भाजपा विधायक टी. राजा सिंह को हैदराबाद में पुलिस ने एहतियातन हिरासत में तब ले लिया था, जब वह फारूकी के एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। सिंह ने वायरल हुए एक वीडियो में माधापुर में कार्यक्रम स्थल को नुकसान पहुंचाने की कथित तौर पर धमकी दी थी। फारूकी का शो शनिवार के लिए निर्धारित था और कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर कहा था कि यह कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top