नई दिल्ली, तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने नबी की शान में गुस्ताखी की थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। नूपुर शर्मा के बाद पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर रोक नहीं लगाई जा रही।
इस मामले में हमारे पीएम मोदी भी कुछ नहीं कहते, क्योंकि बात मुसलमानों की भावनाओं की है। पुलिस के मुताबिक राजा सिंह के खिलाफ भड़काऊ बयान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पार्टी से निलंबित कर दिया है।
https://twitter.com/Mazloom_kiAwaaz/status/1562016790481317888
बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाला एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद हैदराबाद में इसका विरोध प्रदर्शन हो रहा था।
वहीं दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मीरचौक पुलिस थानों के बाहर भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
#BandiSanjay Arrested #arrestrajasingh @KTRTRS pic.twitter.com/VwU5uTVrx2
— Mustafa Ali (@JunaidMemon799) August 23, 2022
बता दें कि इससे पहले टी राजा ने स्टैंडअर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के बारे में गलत बोला था, इतना ही नहीं उसका शो रद्द करने की धमकी भी दी थी। वहीं पुलिस ने उन्हें संरक्षण दिया और उनके शो को सफल बनाया था। मुनव्वर फारुकी पर वीडियो बनाते हुए बीजेपी के गोशामहल विधायक राजा सिंह ने मुनव्वर को सूअर का मांस खाने को कहा और फिर नबी के बारे में गलत भाषा का इस्तेमाल करने लगे।
मुनव्वर वाले में मामले में भी बीजेपी के नेता को हवालात की शैर करनी पड़ी थी। पुलिस ने तुरंत धारा 295(ए), 153(ए), 505(1)(बी)(सी), 505(2), 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। अब देखना यह है कि बीजेपी के नेता इस मामले में कितने दिन जेल में रहते है।
