इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक बार फिर छात्रों ने की आत्महत्या की कोशिश, फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली, यूपी के प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बेतहाशा फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर एक साथ कई छात्रों ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की।

हालांकि समय रहते पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी से केरोसीन में भीगे छात्रों पर पानी की बौछार की गई। विश्वविद्याल प्रशासन द्वारा की गई फीस वृद्धि के विरोध में परिसर में आंदोलनरत छात्र अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं।

मगंलवार को विश्वेविद्यालय परिसर में फीस वृद्धि के विरोध में दिन भर हंगामा चलता रहा। परिसर में कुलपति कार्यालय के बाहर भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान कुलपति कार्यालय के भवन के ऊपर एक छात्र रसोई गैस का सिलेंडर लेकर चढ़ गया। छात्र वहां से कूदने या आत्महदाह करने की चेतावनी दे रहा था। पुलिस ने उसे पकड़कर सुरक्षित नीचे उतार लिया है।

यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पिछले करीब 20 दिनों प्रदर्शन जारी है। कई छात्र अनशन पर बैठे हैं। सोमवार को बवाल उस समय और ज्यादा बढ़ गया, जब एक छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। अचानक हुए इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने किसी तरह छात्र को आत्मदाह से रोका। बाद में उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आदर्श भदौरिया नाम के इस छात्र ने आरोप लगाया है कि आंदोलन में शामिल होने के चलते पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है।

बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 31 अगस्त को फीस में 400 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई थी। इस फैसले के बाद से ही सैकड़ों छात्रों ने छात्र संघ भवन के सामने प्रदर्शन और अनशन शुरू कर दिया, जो लगातार जारी है। छात्रों ने बढ़ाई गई फीस के विरोध में छात्र संघ भवन से चंद्रशेखर आजाद पार्क तक एक मसाल जुलूस भी निकाला और कॉलेज प्रशाशन से बढ़ाई गई फीस के आदेश को तत्काल वापस करने की मांग की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top