इंडोनेशिया : फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा, 127 की मौत

नई दिल्ली, इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा  होने की खबर सामने आई है। जिसमें करीब 127 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 180 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है। मरने वालों में दो पुलिस वाले भी शामिल हैं। इस हिंसा के बाद एक सप्ताह के लिए खेलों को निलंबित कर दिया है।

खबर के मुताबिक, मलंग रीजेंसी के कांजुरुहान स्टेडियम में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया क्लब के बीच मैच हो रहा था। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचे थे। इस फुटबॉल मैच में अरेमा की टीम हार गयी। हार से निराश होकर फैंस ने आपस में ही लड़ने शुरू कर दिया। जिस कारण माहौल खराब हो गया।

ईस्ट जावा पुलिस के मुताबिक, मैच के नतीजे से नाराज लोग फुटबॉल मैदान में घुसकर मारपीट करने लगे। हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस छोड़नी पड़ी। जिसके बाद कांजुरुहान स्टेडियम में भगदड़ मच गई।

इस भगदड़ में मैदान में ही 34 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 93 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। मरने वालों में दो पुलिस वाले भी शामिल हैं। खबरों की मानें तो स्टेडियम में क्षमता से ज्यादा लोग मैच देखने पहुंचे थे। ऐसे में हिंसा होने पर पुलिस भीड़ को काबू नहीं कर पायी।

इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने शनिवार देर रात एक बयान जारी कर घटना पर खेद व्यक्त जारी किया है। संघ ने पीड़ितों के परिवारों और घटना के लिए सभी पक्षों से माफी मांगा।

साथ ही फुटबॉल संघ एक टीम मामले की जांच करने के लिए मलंग रवाना हो गयी है। साथ ही लीग ने हिंसा के बाद एक सप्ताह के लिए खेलों को निलंबित कर दिया है। अरेमा एफसी टीम को इस सीजन के बाकी मैचों के लिए मेजबानी करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top