पुलवामा में पुलिस की राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से आसिफ की मौत, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, पुलवामा में पुलिसकर्मी की राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण एक आम नागरिक की मौत हो गई। जिसकी मौत हुई है उसका नाम आसिफ अहमद बताया जा रहा है।

25 साल के आसिफ की एक गलती के कारण जान चली गई। जानकारी के मुताबिक आसिफ की मौत चेक पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी की राइफल से हुई है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मी की दुर्घटनावश चली गोली से यह घटना हुई। जिस दौरान आसिफ को गोली लगी उस समय अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर मौजूद थे।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। इधर, घटना को लेकर विपक्ष के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भाजपा पर कड़ा निशाना भी साधा है।

दऱअसल थानाप्रभारी जफर अहमद ने बताया कि मृतक युवक आसिफ अहमद है। वह बुधवार सुबह 10 बजे क्षेत्र के एक चेक पॉइंट से गुजर रहा था। उसी दौरान वहां तैनात एक पुलिसकर्मी की राइफल से अचानक दुर्घटनावश गोली चल गई। वह गोली सीधे आसिफ को जाकर लग गई।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल हुए आसिफ को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से श्रीनगर रैफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लेकिन आसिफ की मौत पर कई सवाल उठ रहे है, परिजानों ने इसे हत्या का मामला बताया है।

इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जैसे कि कश्मीर में लोगों को काफी हद तक परेशान करने वाले कठोर उपाय पर्याप्त नहीं थे। ऐसे में पुलवामा के आसिफ को गृह मंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के नाम पर अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस दुख की घड़ी में मेरा संवदेना उनके परिवार के साथ है।’ मुफ्ती ने अन्य ट्वीट कर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में एक अति सतर्क और पागल सुरक्षा तंत्र ने आज पुलवामा में एक मासूम की जान ले ली है।

सामान्य स्थिति साबित करने की इच्छा यहां के लोगों का सामान्य जीवन छीन रही है। कब तक जम्मू-कश्मीर के लोग भारत सरकार के ‘ऑल इज वेल’ एजेंडे को सही साबित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देते रहेंगे।

फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच की कर रही है, साथ ही परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिसकर्मी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर उसकी राइफल को भी सीज कर दिया गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top