झारखंड : मस्जिद में घुसकर कुछ लोगों ने की माहौल खराब करने की कोशिश, 4 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, झारखंड में लगातार माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। मुसलमानों के साथ कभी लिंचिंग तो कभी हत्या का मामले सामने आ रहे है। अब मस्जिद में कुछ हिंदू युवाओं ने अश्लील हरकत करके माहौल खराब करने की कोशिश की है।

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन चारों युवाओं को दिखाया गया है, जिन्होंने मस्जिद में पेशाब करके दंगे भड़काने की कोशिश की है।

दरअसल झारखण्ड के ज़िला गिरिडीह (तेलीडीह गांव) में चार लड़को ने मस्जिद में दखिल होकर पेशाब कर दिया। इन्होंने मस्जिद को नपाक करने के साथ-साथ दंगा भड़कने की नियत से यह हरकत की। इन्हें ऐसी हरकत करते हुए नमाज पढ़ते हुए एक नामजी ने देख लिया। जिसके बाद इलाके में भारी संख्या में लोग जमा हो गए और इनकी इस हरकत का विरोध करने लगे। जब मुस्लमानों ने इनका विरोध किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कने लगी। साथ ही इन चारों लड़को को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए लड़को ने मुस्लमानों की धर्मिक भवानओं को ठेस पहुंचाई है, लेकिन ऐसी खबर टीवी चैनलों से गायब है, आगर यह हरकत किसी मुस्लिम ने मंदिर में की होती तो अबतक उस पर कार्रवाई भी हो गई होती और खबर डिबेट का हिस्सा बनी होती। इतना ही नहीं सभी मुसलमानो को टरगेट भी किया जाता, लेकिन यह हरकत हिंदूओं ने मस्जिद में की है तो मामला शांत है, साथ ही खबर डिबेट का हिस्सा भी नहीं बनी।

बता दें पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह में कुछ हिंदू लड़को ने मुस्लमानों की भावना को ठेस पहुंचाने  लिए मस्जिद में घुसकर पेशाब (अपवित्र) कर दिया। बताया जा रहा है कि तीन-चार युवक धार्मिक स्थल के पास एक कार से पहुंचे थे। वहीं धार्मिक स्थल पर पेशाब करते हुए देखकर स्थानीय लोगों ने उन चारों युवकों को पीटा है।

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया और चारों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों की ऐसी हरकत करके दंगा भड़कने की साजिश थी ,जिससे राज्या का माहौल खराब किया जा सके और मुसलमानों को टरगेट किया जा सके।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top